Income tax raids on Hyderabad's Pharma Group, Rs 550 crore unaccounted money allegedly found, investigation underway
Representative Photo

Loading

उत्तर प्रदेश: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उत्तर प्रदेश के एक शीर्ष पशु चारा उत्पादक (Cattle Feed Producer) के कई ठिकानों पर छापा मारकर 52 लाख रुपये के सोने और हीरे (Gold and Diamond) के आभूषण (Jewellery) जब्त किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) (सीबीडीटी) (CBDT) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

सीबीडीटी ने कहा कि, यह छापेमारी 18 नवंबर को कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, दिल्ली और लुधियाना में 16 स्थानों पर की गयी। इनमें 121 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला। 

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक 52 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किये गये हैं। शेष गहनों के स्रोतों का सत्यापन किया जा रहा है।” सीबीडीटी ने कहा कि सात लॉकरों का भी पता चला है, जिन्हें तलाशा जाना बाकी है। (एजेंसी)