corona

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 81 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6,029 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4771 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6029 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3,36,294 हो गई है। हालांकि इनमें से 2,63,288 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 78.29% है। वहीं, सितंबर में संक्रमण की दर 4.7% दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,51,693 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 80,89,000 नमूने जांचे जा चुके हैं। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन लोगों की कुल संख्या 68,235 है।(एजेंसी)