Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    पटना: मुंगेर जिले (Munger District) के तारापुर विधानसभा सीट ( Tarapur Assembly Seat) से जदयू विधायक (JDU MLA)और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी (Former Education Minister Mewalal Chaudhary) की सोमवार सुबह मृत्यु (Death) हो गयी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित (Infected Corona Virus) थे। राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने चौधरी की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से सामाजिक-राजनीतिक एवं शिक्षा जगत (  Socio-Political and Education World) को अपूरणीय क्षति ( Irreparable Damage) हुई है। राज्यपाल ने चौधरी की आत्मा को चिरशांति तथा उनके शोकसंतप्त परिजनों-प्रशंसकों को धैर्य-धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौधरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘वह एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। उनका निधन बहुत ही दुखद है। इससे शिक्षा, राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।” उन्होंने कहा कि मेवालाल चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।

    पटना स्थित पारस अस्तपताल के निदेशक सर्जरी डॉक्टर अहमद अब्दुल हई (Surgery Doctor Ahmed Abdul Hai)  ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मेवालाल चौधरी को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उनकी मृत्यु हो गयी।उल्लेखनीय है कि चौधरी पिछले वर्ष उस समय चर्चा में आए थे जब उन्हें नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री पद का शपथ लेने के तीन दिन बाद ही इस्तीफा दे देना पड़ा था।