Arrested
प्रतिकारात्मक तस्वीर 

    Loading

    महोबा (उप्र): जिले की पनवाड़ी थाना पुलिस (Panwadi Police) ने बृहस्पतिवार रात एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि पनवाड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव बृहस्पतिवार रात झांसी मार्ग पर हरपालपुर तिराहे के पास वाहनों की जांच कर रहे थे और जब उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी। 

    उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लगी जिसकी पहचान इनामी बदमाश अंशु राजपूत के रूप में हुई है। उसे जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

     

    गौतम ने कहा कि अंशु के साथ दो अन्य बदमाश- विकास राजपूत और प्रीतम भी गिरफ्तार किए गए हैं। अंशु व विकास के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ-नौ व प्रीतम के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस टीम को पुरस्‍कृत किया है। (एजेंसी)