tajmahal

    Loading

    आगरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में पुलिस (Police) उस वक्त अलर्ट हो गई जब उन्हें ताजमहल में बम रखने की कॉल आया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और CISF की टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने ताजमहल के अंदर जाने से पर्यटकों को रोक दिया। वहीं, अन्य राज्यों से ताजमहल घुमने आये पर्यटकों ने सीआईएसएफ के साथ नोकझोंक भी की है। दरअसल उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी। 

    वहीं, इस जानकारी के बाद पुलिस की तरफ से अधिकारिक ब्यान जारी कर कहा गया कि आज यानि गुरूवार दिनांक 4।3।21 को मो.न 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये। जिसके बाद टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी लेने का काम किया जा रहा है।