Vikas Dubey's mother said, "Do whatever the government deems appropriate"

Loading

लखनऊ. मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफतार किये गये कानपुर मुठभेड़ के आरोपी की मां ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार जो ‘उचित’ समझे वह करें । दुबे की मां सरला देवी से जब पत्रकारों ने उनके पुत्र की गिरफतारी की बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि ”सरकार जो उचित समझे वह करें, हमारे कहने से कुछ नही होगा ।” मां ने कहा कि ”इतनी बड़ी सरकार, इस टाइम वह भाजपा में है नही, वह सपा में है इस टाइम ।” जब उनसे खासकर पूछा गया कि उनका बेटा :दुबे: किस पार्टी में है तो उन्होंने साफ साफ कहा कि वह सपा :समाजवादी पार्टी: में है ।

मां सरला से जब पूछा गया कि अब सरकार को क्या करना चाहियें तो उन्होंने कहा कि ”हम क्या जाने क्या करना चाहियें ।” इस बीच सपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि ”विकास पार्टी का सदस्य नही है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिये ।” प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार मांग कर रहे है कि उसकी :विकास: टेलीफोन की काल रिकार्ड सीडीआर: निकाल कर जनता के सामने लानी चाहिये । पांच लाख रूपये के इनामी दुबे पर दो और तीन जुलाई की रात को चौबेपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है ।(एजेंसी)