Loading

मुंबई : साल 1961 में विश्व रंगमंच दिवस (World Theater Day) की शुरुआत हुई थी। हर साल इसे 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के रूप में मनाया (Celebrate) जाता है। इस अवसर पर दर्शन कुमार (Darshan Kumar) ने सबसे महत्त्वपूर्ण उदाहरण देते हुए कहा, 'हमारे देश में क्रिकेट बहुत फेमस है और मैच से पहले नेट प्रैक्टिस बहुत जरुरी होता है, क्योंकि तभी आप पिच पर सिक्सर मार सकते है। इसी तरह से थिएटर में भी होता है। जब आप थिएटर में रियाज (प्रैक्टिस) करते है, तभी आप लंबे रेस के घोड़े बन सकते है।