Loading

नई दिल्ली: किसानों के ‘दिल्ली चलो' विरोध मार्च दिल्ली पहुंच गया है। इस मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ किसानों ने ट्रैक्टर की मदद से सीमेंट के अवरोधक हटाने का प्रयास किया। यहां बिगड़ते स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। इस दौरान जानकारी देते हुए CP सागर सिंह कलसी ने कहा है कि उनका यही उदेश्य है की इस किसान मोर्चे को क़ानूनी तोर पर रोकें और नागरिकों को कम से कम असुविधा होने के लिए कार्य करे।