Loading

कोरोना महामारी की मार झेल रही मुंबई में बुधवार को चक्रवाती तूफान निसर्ग ने भी जम कर तबाही मचाई. इस दौरान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. चक्रवात ‘निसर्ग’ को देखते हुए शासन और प्रशासन ने अपने तरफ से सभी एहतियातन कदम उठा लिए हैं। वहीं नवभारत भी अपने पाठकों के लिए ‘निसर्ग’ चक्रवात के प्रभाव और परिणाम के बारे में खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष प्रोधोगिकी केंद्र, औरंगाबाद के श्री श्रीनिवास औंधकर जी ने लोगों को अवगत कराया।