Loading

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अभिनीत अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस फिल्म की कहानी 1989 में रानीगंज कोयला खदान में हुए एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड है। जिसमें करीब 220 मजदूर माइन में ब्लास्ट होने और उसमें पानी भर जाने की वजह से फंस गए थे। जिसे निकालने के लिए दिवंगत माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने एक कोल रेस्क्यू मिशन को लीड किया था। फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार दिवंगत जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के टीजर ने लोगों के रोंगटें खड़े कर दिए हैं। टीजर की शुरुआत 350 फीट गहरे एक कोयले की खान से होती है। जिसमें 65 फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अक्षय कुमार एक रेस्क्यू मिशन को लीड करते दिखाई देते हैं। टीजर में परिणीति चोपड़ा और रवि किशन की भी झलक दिखाई दे रही है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।