राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव में गोबर विक्रेताओं (Cow Dung Sellers) ने प्रदर्शन (Protest) किया और सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कई क्विंटल गाय का गोबर सड़क पर फेंक दिया और ठेले को सड़क के बीचोबीच खडे़ करके प्रदर्शन किया। इनकी मांग थी कि, उनके नज़दीकी गोबर खरीद केंद्रों को फिर से शुरू किया जाए। एक विक्रेता ने कहा, "हम गाय के गोबर को बेचने के लिए बहुत दूर नहीं जा सकते इसलिए हम केवल अपने नजदीकी केंद्र में गोबर बेचना चाहते हैं।" दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने पिछले साल गाय के गोबर पर बनाई थी। गौधन न्याय योजना में गोबर खरीदने की स्कीम है जिसके तहत वे गोबर केंद्रों पर गोबर बेच सकते हैं। राजनांदगांव के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट एम के रावटे (Rajnandgaon Sub-Divisional Magistrate MK Rawte) ने कहा, "विक्रेता उन केंद्रों पर बेचने की मांग कर रहे हैं जहां वे पहले बेच रहे थे। इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है।”
वीडियो
Published: January 22, 2021 07:34 PMAdvertisement
Advertisement
Advertisement
