नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) आर्म्ड फोर्सेस (Armed Police) की टुकड़ी राजपथ (Rajpath) पर 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में पहली बार हिस्सा लेने जा रही है और समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे बेहद उत्साहित है। इस सैन्य दल के नेतृत्वकर्ता कर्नल मोहम्मद मोहतसिम चौधरी (Col Muhammad Mohatsim Haider Chaudhary) ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध लगातार 'बेहद अच्छे' हैं। साल 2021 बांग्लादेश की 'मुक्ति संग्राम' की 50वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। बांग्लादेशी सैन्य टुकड़ी में बांग्लादेश के सशस्त्र बलों के तीनों अंगों (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) से सदस्य शामिल किए गए हैं जो समारोह में हिस्सा लेंगे।
वीडियो
Published: January 25, 2021 04:50 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
