शुक्रवार को सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपना 20वां जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया। इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार किड्स शामिल होते दिखाई दिए। इस पार्टी में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, छोटे पांडे के भतीजे अहान पांडे, और बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे भी पार्टी में पहुंचें। देखें वीडियो-
वीडियो
Published: March 6, 2021 05:16 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
