Loading

मुंबई/ दिल्ली: भारत मौसम विभाग (आईएमडी) (IMD) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘ताउते’ (Cyclone Tauktae) ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान” में बदल गया है। आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया। विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था। इधर मुंबई में इस चक्र्र्वत के चलते सुबह से ही बारिश का माहौल बन गया है. ताऊते तूफान से निपटने के लिए मुंबई में NDRF की तीन टीम और पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में 12 टीमें तैनात की गई हैं। यहाँ चेतावनी के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण अभियान को अगले दो दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। समुद्र में भी अब ऊंची लहरें उठीं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई थी। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (International Airport) (सीएसएमआईए) पर संचालन, तूफान (Cyclone Tauktae) की चेतावनी के चलते सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक निलंबित (Closed) रहेगा। सीएसएमआईए ने एक अधिसूचना में बताया, ‘‘मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।”