Loading

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें आरपीआई (ए) पार्टी की ओर से एक ज्ञापन दिया, जिसमें महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की गई थी। यह एक गंभीर मामला है। महाराष्ट्र सरकार को हटाने तक कोई जाँच नहीं हो सकती। आठवले आगे बताया कि, राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे। "