भोजपुरी गाना ‘रजऊ घरे आजा जाड़ा’ रिलीज हो गया है। ये गाना एल्बम धकेल धेब खटिया से का है। गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में करण सिंह और कविता यादव रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए। आपको जानकार हैरानी होगी कि कविता और करण पर फिल्माया हुए इस गाने को उन्होंने ही गाया है। देखें ‘रजऊ घरे आजा जाड़ा’ गाना-
वीडियो
Published: February 27, 2021 04:01 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
