Sandeep Aur Pinky Faraar Trailer: अभिनेता अर्जुन कपूर (arjun kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक बार फिर से पर्दे पर साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। यह जोड़ी बहुत जल्द फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ (sandeep aur pinky faraar) में नजर आने वाले हैं। कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई थी लेकिन अब ‘संदीप और पिंकी फरार’ 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका दमदार ट्रेलर रिलीज किया है। यह ट्रेलर काफी सस्पेंस से भरा दिखाई दिया। अर्जुन और परिणीति का किरदार भी काफी जबरदस्त नजर आया। आप भी देखें ट्रेलर-
वीडियो
Published: March 9, 2021 01:00 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
