Silence trailer out: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) पिछले काफी समय से फिल्म 'साइलेंस…कैन यू हियर इट?' (Silence… can you hear it?) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 26 मार्च 2021 Zee5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। एक बार फिर मनोज बाजपेयी इसमें दमदार किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मनोज के अलावा प्राची देसाई (Prachi Desai), अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) साहिल वैद, वकवेर, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे। नजर डाले इस जबरदस्त ट्रेलर पर-
वीडियो
Published: March 17, 2021 11:40 AMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
