Jodhpur Bus Fire
Pic : Twitter

    Loading

    जोधपुर : जोधपुर (Jodhpur) में उस वक्त चारों तरफ हड़कंप मच गया जब वहां पर खड़ी एक बस में अचानक आग (Fire) लगने का मामला सामने आया। बस में लगी आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसे देखकर हर कोई हैरान रहा गया और डर की वजह से वहां से भागने लगे। जोधपुर के इस बस में लगे आग का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। 

    कैसे लगी आग 

    दरअसल, यह मामला जोधपुर शहर (Jodhpur City)  के बनाड़ थाना क्षेत्र के कालवी प्याऊ बस स्टाॅप का है। जानकारी के मुताबिक बस में आग उस वक्त लगी जब ड्राइवर ने यात्रा पूरा करने के बाद बस को खड़ा किया था। इस दौरान जब बस में आग लगी तो बस में हुए हल्के धमाकों से लोगों में दहशत फैल गई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटों से घिरी बस अपने आप चलने लगी। 

    कबाड़ बनी बस 

    हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग की लपटों का शिकार हुई बस कबाड़ बन गई थी। तो वहीं हादसे को लेकर बस के मालिक का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई है। क्योंकि अगर आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होती तो आग आगे की तरफ से लगती, लेकिन बस में आग पीछे की तरफ से लगते हुए आगे की तरफ आई है।