Photo - Twitter/IbnFaraybi
Photo - Twitter/IbnFaraybi

    Loading

    नई दिल्ली : आपने अक्सर देखा होगा कि खाने को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुचाने के लिए किसी न किसी की मदद लगती है जैसे अगर हम होटल में कुछ खाने का आर्डर देते है तो वेटर हमारे पास खाना (Food) लेकर आता है। अगर हम ऑनलाइन आर्डर (Online Order)  करते हैं तो डिलीवरी बॉय लेकर आता है, लेकिन क्या आपने खाने को खुद चलके आते हुए देखा है। शायद आपका जवाब होगा नहीं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) के बारे में जो इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा हैं।

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसको IbnFaraybi नाम के ट्विटर यूजर नें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक होटल के सामने चारों तरफ पानी भरा हुआ है। पानी के तेज बहाव के साथ एक बिरयानी का भगोना रेस्टोरेंट से बहता (Floating Biriyani) हुआ दूर चला जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा ‘जिसने भी बिरयानी ऑर्डर किया है अब इसके नहीं मिलने से कोई नाखुश होने वाला है।’ 

    वीडियो में तैरते बिरयानी के भगोने को देख तो ऐसा लग रहा है जैसे पतीला खुद ही डिलीवरी के लिए निकल पड़े हो। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है। वीडियो को अब तक 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 400 से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो के देख एक यूजर ने लिखा, ‘शहर में नई तैरती बिरयानी’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर भूखा इंसान बिरयानी के पास नहीं आएगा तो बिरयानी खुद चलकर उसके पास पहुंच जाएगी।’