नासा में मचा हड़कंप, साल 2046 में वैलेंटाइन डे के दिन धरती से टकराएगा ऐस्टरॉइड!

Loading

नई दिल्ली: अंतरिक्ष में कई ऐसी गतिविधियां होती है जिसकी जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हमें देता है, ऐसे में ज्ञात हो कि नासा एक हाल ही में खोजे गए ऐस्‍टरॉइड की निगरानी कर रही है। होश उड़ा देने वाली बात यह है कि इस ऐस्‍टरॉइड को लेकर आशंका जताई जा रहा है कि यह साल 2046 में धरती से टकरा सकता है। हालांकि नासा के मुताबिक इसके टकराने की आशंका ‘बहुत कम’ है। आइए जानते है इस बारे में क्या कहता है नासा… 

धरती से टकराएगा ऐस्‍टरॉइड! 

दरअसल नासा के मुताबिक यह ऐस्‍टरॉइड साल 2046 में वेलेंटाइन डे के दिन धरती से टकरा सकता है। यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक 625 में से 1 का चांस है कि यह ऐस्‍टरॉइड धरती से टकरा सकता है। वहीं नासा के अनुमान के मुताबिक 560 में से 1 चांस है कि यह ऐस्‍टराइड धरती से टकराए। अब देखना यह होगा कि  क्या वास्तव में ऐसा होगा? 

नासा के इंजीनियर ने कहा… 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नासा की जेट प्रोपल्‍सन लेब्रोटरी अंतरिक्ष से आने वाले किसी भी खतरे की निगरानी करती है। बता दें कि इस आसमानी चट्टान का नाम 2023 DW रखा गया है। यह नासा के रिस्‍क लिस्‍ट में एकमात्र ऑब्‍जेक्‍ट है। यह ऐस्‍टरॉइड ओलंपिक के स्विमिंग पूल के आकार का है। नासा ने कहा कि इस ऐस्‍टरॉइड के टकराने का खतरा बहुत कम है। नासा के इंजीनियर डेविडे फारनोचिआ ने कहा, ‘यह ऑब्‍जेक्‍ट खासतौर पर चिंताजनक नहीं है।’