अनियंत्रित ट्रेलर ने छह वाहनों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, देखें हादसे का Video

    Loading

    रामगढ़. झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले (Ramgarh District) में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 33 (National Highway 33) पर एक ट्रक के छह वाहनों से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    घटना का वीडियो

    राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर हुआ भीषण हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनियंत्रित ट्रक एक कार के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले वाहनों से टकराता है।

    मौके पर चार की मौत

    यह हादसा दोपहर के समय रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    राजमार्ग पर लगा जाम

    रामगढ़ अनुमंडल अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रेलर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद तीन एसयूवी और दो मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन ट्रेलर से टकरा गए। उन्होंने कहा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया।