wardha corona

    Loading

    वर्धा. राज्य में भले ही कोरोना के डेल्टा प्लस की दहशत फैली है, परंतु वर्धा जिले ने अब कोरोना को हराने की पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन की ओर से की जा रही उपाय योजना व नागरिकों के सहयोग से कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. इसके तहत गत 24 घंटे में मात्र 1 संक्रमित मरीज पाया गया है. महीनों बाद जिले में एक संक्रमित मिला है. जिले में गत 24 घंटे में 324 के स्वैब लिए गए, जिसमें वर्धा तहसील में 1 संक्रमित पाया गया. वहीं आयसोलेशन में 59 मरीज भर्ती हुए. 

    अब तक लिए 4,05,834 के स्वैब 

    जिले में अब तक 4,05,834 के स्वैब लिए गए, जिसमें से 3,53,004 निगेटिव रही. जिले के कुल बाधितों की संख्या 49,204 पर पहुंच गई है. वहीं सोमवार को 17 कोरोनामुक्त हुए, जिससे कोरोनामुक्तों का आंकड़ा 47,833 पर पहुंच गया है. जिले में अब तक 1,321 बाधितों की मौत हुई है. 

    50 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी

    जिले में फिलहाल 50 एक्टिव मरीजों पर उपचार चल रहा है, जिससे राहत महसूस की जा रही है. गत कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या कम होकर कोरोना मुक्त होनेवाली की संख्या बढ़ गई है. इससे अब धीरे-धीरे जिला कोरोनामुक्ति की ओर बढ़ता जा रहा है.