एक घंटे के भितर 2 चोर गिरफ्तार

Loading

वर्धा. हॉलिडे रिसोर्ट परिसर स्थित पीब्ल्यूडी के डांबर डिपो से मोटरपम्प चोरी हुई थी़ इस प्रकरण में एक घंटे के भितर शहर थाने के विशेष दस्ते ने दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉलिडे रिसोर्ट के पिछले हिस्से में लोकनिर्माण विभाग का डांबर डिपो है़ लॉकडाऊन के चलते काम बंद होने से सामग्री परिसर में पडी है़ बिती रात्रि चोरो ने कॉम्प्रेसर से लगी 20 हॉर्स पॉवर की मशीन चुरा ली़ यह बात ध्यान में आते ही पीडब्ल्युडी के अभियंता राजेंद्र आचार्य ने थाने में शिकायत दर्ज करायी़ मामला दर्ज होते ही थाने के विशेष दस्ते ने चोरो की तलाश शुरु कर दी़ मात्र एक घंटे के भितर खुपिया जानकारी के आधार पर दो चोरो को गिरफ्तार किया गया़.

दो युवक इलेक्ट्रीक मोटर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है, यह बात पुलिस को पता चली़ पुलिस ने बडी चलाखी से तारफैल निवासी गुलाब उर्फ भैया शंकर बनकर (21), बोरगांव के वार्ड नं.6 निवासी नाजीम दिलदार शाह (30) को हिरासत में लिया़ पहले दोनो ने टालमटोल जवाब दिए़ कडी पुछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबुली़ दोनो से चोरी की मोटरपम्प जब्त की गई़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डा़ बसवराज तेली, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे, एसडीपीओ पियुष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार योगेश पारधी के निर्देशानुसार दिवाकर परिमल, सुभाष गावंडे, पवन निलेकर, अरविंद घुगे, सचिन दिक्षीत ने अंजाम दिया़ पुछताछ में अन्य चोरिया उजागर होने की संभावना पुलिस ने जताई है़