File Photo
File Photo

Loading

हिंगनघाट. स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति के छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड में बुधवार को 5140 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई. किसानों ने लाए सोयाबीन को 4220 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला. बुधवार को सोयाबीन बाजार में मंदी होने से सोयाबीन की किमत में 50 से 80 रुपयों की घट हुई. 1 अक्टूबर से शुरू हुई सोयाबीन खरीदी में 28 अक्टूबर तक मार्केट यार्ड में 82000 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई. वर्धा जिला समेत अन्य जिलों के किसान सोयाबीन बिक्री के लिए ला रहे है.

किसानों को सोयाबीन का चुकारा चोबीस घंटों के भीतर मिलने ने बाजार की विश्वसनीयता बढी है. इस वर्ष केंद्र सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3880 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया. इससे ज्यादा का भाव सोयाबीनला को मिल रहा है. इस वर्ष सोयाबीन उत्पादक किसानों को 25 फिसदी से कम सोयाबीन का उत्पादन हुआ.जिससे किसान परेशान हुआ है.