Congress Protest, Besharam

    Loading

    हिंगनघाट (सं). मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे निर्माण होने से प्रशासन द्वारा मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया गया़ परिणामवश बारिश के पानी से रास्ता कीचड़मय होकर नागरिकों को आवागमन के लिए परेशानी हो रही है़ इससे किसान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ज्वलंत मून के नेतृत्व में रास्ते पर बेशरम का पौधा लगाकर निषेध आंदोलन किया गया.

    संत तुकड़ोजी वार्ड, आदर्शनगर, गणेशनगर, सीलनगर वासियों का आवागमन का प्रमुख मार्ग बारिश के पानी से जलमग्न हो गया़ साथ ही कीचड़ निर्माण होने से दुपहिया फिसलने से दुर्घटनाएं भी घट रही है़ बारिश के पूर्व मार्ग का मरम्मत कार्य करने की मांग की गई थी, लेकिन इसकी ओर ध्यान नहीं दिया गया़, जिससे बेशरम का पौधा लगाकर आंदोलन किया गया़ इस प्रसंग पर संजय डवले, राजेंद्र डोफे, हनुमान वासेकर, हनुमान गुड़दे, बंटी कांबले, ऋषि सोनारकर, नीता वासेकर, रंजना चौधरी, ज्योत्सना कांबले व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.