Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

  • सावंगी में दो नर्स समेत वार्ड बॉय तथा सेवाग्राम अस्पताल में कर्मी बाधित, मंगलवार को निकले 7 संक्रमित, आर्वी 2, तलेगांव श्यापं 1

Loading

वर्धा. कोरोना संक्रमन की चपेट में अस्पताल कर्मी भी आने लगे है.मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में सावंगी के आचार्य विनोबा भावे अस्पताल की दो नर्स समेत वार्ड बॉय तथा सेवाग्रमा मेडीकल कॉलेज में कार्यरत एक कर्मी पाजिटिव होने की पुष्टी हुई.जिलें में मंगलवार को कुल सात पाजिटिव मिले है.अन्य पाजिटिव में आर्वी के दो तथा आष्टी तहसिल के तलेगांव श्यामजीपंत निवासी है.सेवाग्राम अस्पताल में महात्मा फुले जन आरोग्य योजना में कार्यरत 31 वर्षिय ऑपरेटर पाजिटिव निकला है.

उसी तरह सावंगी अस्पताल में कार्यरत दो नर्स व एक वार्ड बॉय संक्रमित होने की बात सामने आयी.अस्पताल के विशेष कार्य अधिकारी उदय मेघे ने इसकी पुष्टी की.दोनों अस्पताल में कर्मी पाजिटिव निकलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उपाययोजना आरंभ की है.सावंगी अस्पताल का नर्स मुख्यालय सिल कर दिया गया है.तथा उनके संपर्क में आये व्यक्तीयों की जानकारी ली जा रही है.आर्वी में 75 वर्षिय पुरूष व 32 वर्षिय महिला बाधित निकले.तलेगावं निवासी 55 वर्षिय महिला संक्रमित होने की जानकारी जिला सुचना अधिकारी ने दी.