Corona Death
File Photo : PTI

Loading

  • वर्धा में फिर विस्पोट मिले 104
  • मृतकों का आंकडा पहुंचा 102 पर
  • 1820 पर उपचार जारी
  • 95 कोरोनामुक्त

वर्धा. जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नही ले रहा है. गुरुवार को फिर नए 171 संक्रमित पाए गए. वही वर्धा में फिर एक बार कोरोना का विस्फोट होते हुए 104 संक्रमित मिले. दूसरी ओर मृतकों का आंकडा भी सेंच्युरी पार करते हुए 102 पर पहुंच गया है. 

गुरुवार को मिले संक्रमितों में वर्धा के 55 पुरुष व 49 महिलाए कुल 104, देवली में 15 जिसमें 7 पुरुष 8 महिला, सेलू में 1 पुरुष, आर्वी में 3 पुरुष 7 महिला कुल 10, आष्टी में 5 पुरुष 3 महिला, कारंजा में 2 पुरुष संक्रमित मिले. वही हिंगनघाट में भी 31 संक्रमित होकर उनमें 24 पुरुष व 7 महिला का समावेश है. गुरुवार को जिले में पांच कोरोना बाधितों की मौत हुई. जिससे मृतकों का आंकडा शतक पूर्ण कर 102 पर पहुंच गया.

मृतकों में वर्धा के 65, 40 व 70 वर्षीय पुरुष, पुलगांव 57 वर्षीय महिला तथा हिंगनघाट के 70 वर्षीय पुरुष का समावेश है. गुरुवार को 546 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से जांच निगेटीव आने से 460 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आयसोलेशन में 1446 आयसोलेशन में भर्ती हुए वही 546 के स्वैब भेजे गए. अबतक जिले से 32732 के स्वैब भेजे गए. उनमें से 41 की रिपोर्ट प्रलंबित है.

जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3865 पर पहुंच गई है. आज 95 कोरोनामुक्त होने से कुल कोरोनामुक्त की संख्या 1943 हुई है. वही 1820 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.