आग से नम्मा टॉयलेट का चेंजिंग रूम खाक

Loading

वर्धा. शनिवार की रात साढे 12 बजे के दौरान बजाज चौक स्थित नगर परिषद के नम्मा टॉयलेट में अचानक आग लग गई. जिसमें नम्मा टॉयलेट का चेंजिग रुम जलकर खाक हो गया. नम्मा टायलेट परिसर में ही पेट्रोलपंप है. समय पर आग पर काबू करने के कारण बडा हादसा टला.

उल्लेखनीय रहे कि, नगर परिषद द्वारा गत कुछ वर्षो पूर्व साढे 12 लाख रुपए की लागत से नम्मा पैटर्न के टॉयलेट का निर्माण किया था. जिसमें राहगिर सहित व्यवसायियों को सुविधा हो, यह उद्देश्य था. परंतु अबतक यह टॉयलेट नागरिकों के लिए खुला नही किया गया. दौरान बंद अवस्था में पडे बजानन चौक स्थित नम्मा टायलेट में अचानक आग लग गई. यह टॉयलेट प्लास्टिक से बना होने के कारण आग तुरंत फैली व चेंजिंग रुम जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. पास में ही पेट्रोलपंप है. परंतु समय पर आग बुझाने के कारण बडा हादसा टला. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिली है. जानबूझकर आग लगाई होगी ऐसा संदेह जताया जा रहा है. पुलिस, नप अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया.