Congress March, Wardha

    Loading

    वर्धा. पेट्रोल, डीजल व जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में हुई दरवृध्दि का विरोध जताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने बारिश में साइकिल मार्च निकाला़ इस दौरान मोदी हटाओ, देश बचाओ के नारे लगाए गए. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने राज्यभर में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है़ पेट्रोल, डीजल व जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से आमजनता त्रस्त हो गई है.

    इसका कड़ा विरोध जताने जिला कांग्रेस कमेटी व सभी सेल की ओर से जिलाध्यक्ष मनोज चांदूरकर के नेतृत्व में आंदोलन किया गया़ ठीक 12 बजे इंदिरा सद्भावना भवन से रेलवे स्टेशन मार्ग, सेवाग्राम मार्ग होते हुए म़ गांधी प्रतिमा तक साइकिल मार्च निकाला गया.

    बारिश में साइकिल मार्च कलेक्ट्रेट तक पहुंचा़ इस दौरान मोदी हटाओ, देश बचाओ, अक्कड़ बक्कड़ बंबई बो, 80-90 पूरे सौ सहित विविध नारे लगे़ इस प्रसंग पर मनोज चांदूरकर ने मोर्चाकारियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को कोसा़ मार्च में विजय नरांजे, धर्मपाल ताकसांडे, अविनाश सेलूकर, अभिजीत चौधरी, ज्ञानेश्वर मडावी, अर्चना भोमले, मनीष साहू, चंद्रशेखर घाडे, बाला माऊस्कर, मुजम्मिल कुरेशी, विशाल हजारे, श्रीकांत धोटे, अरविंद गजभिये, नंदू कांबले, सुनील मोहोड, रमेश मेश्राम सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए.