Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

  • सामाजिक दुरी की उड रही धज्जीयां, लोग टाल रहे मास्क,विना अनुमति हो रहे विवाह,क्वारंटाईन को भी किया जा रहा दरकिनार

Loading

वर्धा. कोरोना का प्रसार रोकने के लिये प्रशासन ने विविध नियम बनाये है.किंतु इन नियमों की गत कुछ दिनों से एैसी तैसी की जा रही है.एक और कोरोना का जिलें में तेजी से प्रसार हो रहा है.तो दुसरी नागरिक बेखौफ होने के कारण संक्रमन तेजी से फैलने का संकट जिले पर है.कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने अन्य जिलों से तथा जिले से बाहर जानेवाले व्यक्तीयों के लिये क्वारंटाईन  का नियम बनाया है.किंतु अनेक नागरिक नियम की धज्जीयां उडाने के बात सामने आयी है.

अन्य जिलों अथवा राज्य से आनेवाले नागरिक नियमों का पालन नही कर रहे है.देवली तहसिल के सोनेगांव, लोणी समेत अन्य जगह मिले मरीज बाहर से आये है.विवाह के लिये प्रशासन की अनुमति होनी आवश्यक है.लेकीन अनेक विवाह बैगर अनुमति हो रहे है.तो अनेक विवाह में बाहरी जिलों से आनेवाले रिश्तेदार व दुल्हे के संदर्भ में कोई जानकारी प्रशासन के पास नही है.शादी में शामिल होनेवाले व्यक्तीयों ने प्रशासन के नियम को ताक पर रखने के लिये नया फंडा इस्तेमाल करना शुरू किया है.

नागरिक शादी में शामिल होते ते किंतु पास निकालने के लिये अलग ही कारण बताते है.सरकार ने सामाजिक दुरी बनाये रखने का आवाहन कर नियम भी बनाया है.अपितुं शहर तथा जिलें में सामाजिक दुरी की धज्जीयां उडाई जा रही है.सोमवार को बढे चौक से लेकर मार्केट के अनेक दुकानों में सामाजिक अंतर को नजर अंदाज किया गया.मास्क का उपयोग भी अब केवल नाममात्र रह गया है.सरकारी कार्यालय से लेकर दुकान व अन्य जगह अनेक नागरिक बिना मास्क घुमते हुये नजर आते है.जिससे जिलें में भी अन्य जिलों की तरह ही कोरोना का विस्फोट होने की संभावना है.