Corona

  • मुंबई से आयी युवती निकली पॉजीटिव,परिवार के 4 सदस्य क्वारंटाईन
  • दवा,अस्पताल,दुग्ध वितरण पर पाबंदी नही,जिवनावश्यक सेवा के लिए एसडीओ निकालेंगे आदेश,अन्य सेवायें बंद,सुबह 8 से रात 12 तक संचारबंदी

Loading

वर्धा. मुंबई से आष्टी आयी युवती कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टी होने के बाद प्रशासन से कडे कदम उठाना आरंभ किया है.जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने शुक्रवार व शनिवार को आष्टी व परिसर के गावं में संचारबंदी के आदेश दिये है.आष्टी निवासी युवती मुंबई में होने के कारण उसका भाई उसे लेने के लिये आठ दिन पुर्व गया था. युवती समेत परिवार के पांच लोगों को व्कारंटाईन किया गया था. युवती की दोन दिन पुर्व तबियत बिगडने के कारण उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया.

आज उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद आष्टी परिसर में हडकंप मच गया है.प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कडे कदम उठाना आरंभ किया है.जिलाधिकारी भीमनवार ने शुक्रवार को एक आदेश पारित कर आष्टी परिसर में दो दिन संचारबंदी घोषित की है.उक्त मरिज पाये जाने के कारण आष्टी नगर पंचायत क्षेत्र,पेठ अहमदपुर ग्रामपंचयात क्षेत्र व नई आष्टी ग्रापं क्षेत्र में 22 व 23 मई को संचारबंदी लगाई गयी है.संचारबंदी सुबह 8 से रात 12 बजे तक अंमल में रहेगी.इस दौरान केवल मेडीकल, अस्पताल, दुग्ध व समाचारपत्र वितरण को छुट दी गई है.तथा जिवनावश्यक वस्तुओं के संदर्भ एसडीओं को नियोजन करने के निर्दश दिये गये है.एसडीओं के आदेश के बाद ही जिवनावश्यक वस्तुओं की दुकान शुरू रह पायेगी.