फिर मिला देसी कट्टा, 1 माह में 5 वी घटना

Loading

वर्धा. शहर व जिले में अपराधिक घटनायें फिर एक बार बढ गई है. अब अपराधी सरेआम घातक हथियार व बंदूक लेकर घुमने की बात निरंतर सामने आ रही है. देशी कट्ठे के साथ अपराध शाखा के दल ने दो आरोपियों धरदबोचा.उनके पास अन्य घातक हथियार भी मिले. एक माह के भीतर यह पांचवी घटना है.जिससे पुलिस के सामने चुनौती निर्माण हुई.अपराधी कोई बडी घटना को अंजाम तो नही दे रहे है, ऐसा संदेह निर्माण होने लगा है.

शनिवार को पुलिस दल शहर में गस्त लगा रहा था.इस दौरान मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली की,दो युवक देशी कट्टा व अन्य घातक हथियार लेकर घुम रहे है.जिसके आधार पर पुलिस ने पुलफैल समिप के रेलवे गेट के पास जाल बिछाया. दौरान पुलिस ने आनंद नगर निवासी  सुमेध भास्कर कांबळे, अनिकेत आनंद म्हैसकर की तलाशी ली.तलाशी के दौरान सुमेध के पास एक देशी कट्टा मिला तथा अनिकेत के पास २  गुप्तीयां मिली.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होळकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस  निरीक्षक निलेश ब्राम्हणे के निर्देशपर यां निरंजन वरभे, नरेंद्र डहाके, रितेश शर्मा, विकास अवचट, संघसेन कांबळे, नितीन इटकरे, राकेश आष्टनकर ने की.

अपराधियों के हौसले बुलंद

इन दिनों शहर व जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है.अनेक अपराधिक घटनायें बढने के साथ ही देशी कट्टा अथवा पिस्तुल लेकर अपराधी घुम रहे है. बंदुक लेकर शहर मुक्त विचरण होने के कारण कानून व सुव्यवस्था पर भी सवालियां निशान लग गया है.

आसानी से मिलता है देशी कट्टा

जिले में कुछ जगह आसानी से देशी कट्टा मिलता है.मध्यप्रदेश से भी देशी कट्टे की स्पलॉय होने की जानकारी है.किंतु इसकी भनक अबतक पुलिस को नही लगने से आश्चर्य व्यक्त हो रहा है.