Rang Panchami
File Photo

  • कोरोना संकट में गुरुदेव समिति का निर्णय

Loading

वर्धा. अखिल भारतीय श्रीगुरुदेव सेवा मंडल के तहत श्रीगुरुदेव धूलिवंदन उत्सव समिति की ओर से शहर में मनाया जाने वाला प्रबोधनात्मक धूलिवंदन उत्सव समारोह रद्द किया गया है़ विशेष यह की समारोह पिछले 26 साल से निरंतर आयोजित किया जा रहा था.

उत्सव के माध्यम से प्रति वर्ष व्यसनमुक्ति निसर्ग संवर्धन, अहिंसक तत्व, आर्थिक नियोजन कर जीवनमान में वृद्धि, रंग खेलने से शरीर पर होने वाले विपरीत परिणाम आदि के बारे में प्रबोधन किया जाता था़ कोरोना महामारी के कारण सभी के स्वास्थ्य के लिए संकट निर्माण हो गया है. सरकार की ओर से विभिन्न निर्बंध लागू किए गए है़ इस कारण धूलिवंदन समारोह रद्द किया गया है.

होली के दिन घर में ही रहने, कोरोना नियमों का पालन कर घर परिसर की सफाई करने, संतों की फोटो को श्रद्धास्थान में रखकर धूलिवंदन उत्सव मनाने का आह्वान गुरुदेव सेवा मंडल की ओर से किया गया है.