strike
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वर्धा. विधायक रणजित कांबले ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी अजय डवले व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण धमाने को  अश्लिल गालीगलौज व  जान से मारने की धमकी देने का मामला रोज करवट ले रहा है.

    बुधवार को कांबले पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी  व स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी संघटन ने  13 मई की सुबह  9 बजे से  केवल अत्यावश्यक सेवा छोड़ बाकी अन्य  सभी स्वास्थ्य बन्द रखने का निर्णय लिया है. जिससे कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा पुरी तरह प्रभावित होनेवाली है.जिससे कल ओपीडी के साथ  

    आंतर मरीज सेवा, सभी प्रकार का टीकाकरण

    कोविड से जुड़े काम व टेस्टिंग व अन्य सेवा बंद रहेगी.जबतक मांग पूर्ण नही होगी तबतक सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी  मुख्यालय में उपस्थित रहकर घटना का निषेध करेंगे. काम बंद आंदोलन को उत्स्फूर्त सहयोग करे ऐसा आवाहन संगठन की और से  किया गया है. जल्दी ही राज्यस्तर पर आंदोलन होनेवाला है.

    ऐसी जानकारी माग्मो व सभी अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों ने दी है.गत 3 दिनों से यह मामला काफी गरमाने लगा है.एक और भाजपा ने कांबले के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है तो दूसरी और अब स्वास्थ्य अधिकारी भी मैदान में उतरने के कारण कांबले की मुश्किलें बढ़नेवाली है.