Farmers protest Wardha

    Loading

    वर्धा. केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बजाज चौक पर शुरू किसानों का आंदोलन 167 वें दिन भी जारी रहा़ स्थानीय प्रशासन ने आंदोलनकारियों का मंडप हटाने से वे फुटपाथ पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है़ं शुक्रवार को आंदोलन का नेतृत्व ग्राम उपयोगी विज्ञान केंद्र दत्तपुर संस्था के अध्यख डा़ सोहम पंड्या व सामाजिक कार्यकर्ती एचएल शेंडे ने किया.

    इस दौरान केंद्र की किसान विरोधी नीतियों पर आंदोलनकारियों ने विचार प्रकट किए गए़ केंद्र सरकार ने पारित किए कानून किसान विरोधी होने से वे जब तक पिछे नहीं लिए जाते तब तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प आंदोलनकारियों ने व्यक्त किया. इस प्रसंग पर एजाज शेख, दामोदर उघडे, प्रदीप टाले, श्रेया गोडे, बाबाराव उघडे, मोहन खैरकार, गजेंद्र सुरकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.