खर्डा बैरेज प्रकल्प का कार्य जोरों पर

  • सांसद तड़स ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

Loading

वर्धा. वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निम्न वर्धा प्रकल्प का काम अनेक दिनों से प्रलंबित था. इस प्रकल्प को केन्द्र सरकार के पीएम कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत समावेश कर काम किया जा रहा है. काम प्रगतिपथ पर है. इस प्रकल्प से किसानों को काफी फायदा होगा. यह जानकारी सांसद रामदास तड़स ने दी.

निम्न वर्धा प्रकल्प अंतर्गत वर्धा नदी के खर्डा बैरेज का सांसद तड़स ने निरीक्षण किया. इस समय निम्न वर्धा नहर विभाग के कार्यकारी अभियंता दिगांबर बारापात्रे, निम्न वर्धा पुलगांव सबविभाग के शाखा अभियंता देविदास खोखले, कृषि समिति के पूर्व सभापति व जिप सदस्य मुकेश भिसे, पंस सदस्य शंकरराव उईके उपस्थित थे. उक्त समय परिसर में पौधारोपण किया गया. वर्धा नदी का खर्डा बैरेज निम्न प्रकल्प का एक भाग होकर संयुक्त रूप से 3,615.29 करोड़ का है. इसमें खर्डा बैरेज का समावेश किया गया है.

खर्डा बैरेज को मार्च 2020 तक मूल्यवृद्धि सहित 154.85 करोड़ खर्च किया गया है. कुल सिंचाई क्षेत्र 10486.91 चौरस किमी, मुक्त सिंचाई क्षेत्र 1467.91 चौरस किमी, कुल पानी संचय 11.59 दलाघमी है. बैरेज का तल स्तर 230.500 मी, संचय स्तर 235.500 मी, माथा स्तर 245.700 मी., बैरेज की कुल लंबाई 275.000 मी. है. जिले के दो भूमि अधिग्रहण प्रकरण 3.5 हेक्टेयर है. भूमि अधिग्रहण में से सीधे खरीदी से 2.73 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है. 0.32 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि अधिग्रहण करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजे जाने की जानकारी निम्न वर्धा नहर विभाग के कार्यकारी अभियंता दिगांबर बारापात्रे ने दी.