Fraud
Representational Pic

Loading

वर्धा. शहर में ऑनलाईन फ्रॉड के दो मामले सामने आये़ इसमें दो लोगो को 3 लाख 37 हजार 230 रुपयों का चुना लगाया गया़ शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी़ 

प्राप्त जानकारी स्थानीय गोंडप्लाट निवासी रेश्मा नीतिन तेलंग (30) को बजाज फाईनान्स से लोन देने की बात कही गई़ अज्ञात व्यक्ती के बातों में आकर महिला ने लोन के लिए आवेदन किया़ जरुरी दस्तावेज भी भेज दिए़ पश्चात लोन मंजूर होने की बात कहकर महिला को प्रोसेसिंग शुल्क भरने को कहा गया़ पश्चात महिला ने फोन पे व गुगल पे के जरिए कुछ राशी भर दी़ पश्चात महिला को बातों में लेकर उससे बैंक डिटेल्स हासील की़ इसके बाद उसके बैंक खाते से ऑनलाईन 85 हजार 500 रुपए उडाये़ प्रकरण में रेश्मा तेलंग की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़ 

कार सौदा पडा महंगा

सोशल साईट पर कार बेचने का विज्ञापन जारी हुआ़ इसे देख लक्ष्मीनगर निवासी कपिल सुनील कालरा (23) नामक युवक ने अल्पीकेशन की़ संबंधीत ने खुद को आर्मी का कर्मी होने की बात कहकर कपिल को झासे में ले लिया़ पश्चात कार की संपुर्ण जानकारी व फर्जी दस्तावेज भेजकर सौदा भी किया गया़ मुझे पैसो की सक्त जरुरत है, ऐसा कहकर कपिल से कुछ पैसे भेजने की मांग की गई़ कपिल ने भी उसके बातों में आकर फोन पे तथा आईसीआई बैंक के खाते से कुछ पैसे भेज दिए़ कुल 2 लाख 51 हजार 730 रुपये अदा करने पर भी कार नहीं पहुंची़ संपर्क करने पर किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिल रहा था़ ठगी की बात सामने आते ही कपिल कालरा ने शहर थाना पहुंच कर आपबिती कथन की़ शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़