thane
Representational Pic

    Loading

    हिंगणघाट. वडनेर थाने के चार पुलिसकर्मी वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी कोरोना बाधित पाये गए़ दोनों डोज देने के बाद भी वे बाधित पाये जाने से वैक्सीन की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किया जा रहा है.

    संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते प्रशासन ने थाने में और स्वास्थ विभाग में तैनात कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया़ पहला डोज देने के 28 दिन उपरांत दूसरा डोज दिया गया़ और जब उनकी फिर से टेस्ट लेने पर वे कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है़ साथ में कार्यरत कर्मी बाधित निकलने से अन्य कर्मियों ने दहशत व्याप्त है.

    अब वडनेर थाने में कार्यरत सभी पर खुद को टेस्ट करवाने की बारी आ गई़ थाने में पहले ही स्टाफ की कमी है. ऐसे में एकसाथ चार कर्मचारी बाधित निकलने से अन्य कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है़ वैक्सीनेशन के दो डोज के बाद भी कर्मी बाधित पाये जाने से उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया है.