Wardha, Protest

    Loading

    वर्धा. निंरतर पेट्रोल-डीजल का मूल्य बढ़ता जा रहा है़ इससे आमजनों की आर्थिक रूप से कमर टूट रही है़ इसके खिलाफ आक्रोश जताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन किया़ पेट्रोल पम्प पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई़ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देशानुसार पूरे राज्य में एक ही समय यह आंदोलन किया गया़ 7 जून की सुबह 11 बजे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित आए.

    मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, इंधन दरवृध्दि का विरोध जताया गया़ शहर के वंजारी चौक, शास्त्री चौक आदि पेट्रोल पम्प पर जोरदार नारेबाजी हुई़ जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर की सूचना पर शहर अध्यक्ष सुधीर पांगुल, तहसील अध्यक्ष बाला जगताप के नेतृत्व में वंजारी चौराहा, शास्त्री चौक पेट्रोल पम्प एवं महिला आश्रम पेट्रोल पम्प पर तीव्र आंदोलन किया गया.

    इस दौरान मोदी सरकार हाय हाय, मोदी हटाओ, देश बचाओ, अकक्ड-बक्कड-बम्बई बो, 80-90 पूरे सौ के नारे लगे़ आंदोलन में महिला आघाड़ी जिलाध्यक्ष हेमलता मेघे, जिला सचिव विजय नरांजे, अनु. जाति सेल के जिलाध्यक्ष धर्मपाल ताकसांड़े, जिला संगठक अविनाश सेलूकर, चंद्रशेखर घोडे, पंस सदस्य राजेश राजूरकर, जिला उपाध्यक्ष रिजवान पठान, अर्चना भोमले, जिप सदस्य सुकेशनि धनवीज, नयन खंगार, शालिनी सातपुते, सोनाली कोपुलवार, सीमा सुरकार, अरुणा धोटे, प्रतिभा जाधव, अनिशा मान, संतोष पवार, गणेश वर्मा, नकूल जुमडे, श्रीकांत धोटे, पंस सदस्य प्रफुल कुकडे, नंदकुमार कांबले सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी.