नहीं मनाया जाएगा सार्वजनिक पोला त्यौहार, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

  • कोरोना पार्श्वभूमि पर लगाए निर्बंध, छोटे पोले पर भी पाबंदी

Loading

वर्धा. कोरोना महामारी का असर सभी त्यौहारों पर हो रहा है. ऐसे में अब किसानों का महत्वपूर्ण पोला त्यौहार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने आदेश जारी करते हुए सार्वजनिक रुप से पोला त्यौहार मनाने पर निर्बंध लगाया है.

जिले में पोला त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए 18 अगस्त को बडा पोला व 19 अगस्त को छोटा पोला सार्वजनिक रुप से नही मनाया जाएगा. इस वर्ष गांव में भी बैलपोला नही भरेगा. परंतु किसान बैल सजाकर मंदिर ले जा सकते है. छोटे पोले का भी आयोजन उत्साह के साथ होता है.

इस वर्ष तान्हा पोला के उपलक्ष्य में होनेवाली बैल सजावट स्पर्धा, रैली, शोभायात्रा पर निर्बंध लगाए गए है. पोले के दिन कुछ धार्मिक विधि रही तो पांच लोगों की उपस्थिति में कर सकते है. कोरोना संक्रमण छोटे बच्चों में फैलने की संभावना अधिक होने से पालक 10 वर्ष से छोटे बच्चों को घर से बाहर नही ले जा सकेंगे. जिस जगह पर धार्मिक परंपरा की जा रही है वहा सोशल डिस्टंस का पालन करना अनिवार्य होगा.