New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

  • दो की मौत,
  • 149 पर पहुंचा मृतकों का आंकडा

वर्धा. जिले में गत सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या घटने लगे है. बुधवार को गत एक माह की तुलना में सबसे कम 62 संक्रमित पाए गए. जिसमें 34 पुरुष व 28 महिलाओं का समावेश है. वही आज दो संक्रमितों की मौत हुई है. जिसमें वर्धा व हिंगनघाट निवासी 70 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

जिले में भलेही संक्रमित कम मिल रहे है, पंरतु वर्धा तहसील में स्थिति जस की तस बनी हुई है. बुधवार को वर्धा तहसील में 40 नए संक्रमित मिले, जिनमें 22 पुरुष व 18 महिलाओं का समावेश है. हिंगनघाट में 7 संक्रमित मिले, जिसमें 5 पुरुष व 2 महिला, देवली में 11 बाधित होकर 5 पुरुष व 6 महिला, कांरजा में 1 पुरुष एक महिला, आष्टी में 1 पुरुष एक महिला तथा सेलू में 1 पुरुष व एक महिला संक्रमित मिले है. आज 90 संक्रमित कोरोनामुक्त हुए. जिससे मुक्त होनेवाला आंकडा 2993 तक पहुंच चुका है.