1,634 people arrested for violation of lockdown in Jharkhand, 89 people arrested for spreading rumor and hatred

  • 3 की तलाश जारी

Loading

वर्धा. सहयोग बिल्डर एंड रियल इस्टेट नवा मोंडा, नांदेड संस्था के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले मुख्य आरोपी को वर्धा पुलिस ने नांदेड से गिरफ्तार कर लिया़  अन्य तीन की तलाश जारी है़  चारों ने संस्था के नाम पर राज्य के विविध थाना क्षेत्र में नागरिकों को 2 करोड़ का चूना लगाने की जानकारी सामने आयी है़  नांदेड निवासी सुरेंद्र शंकर विश्वकर्मा ने पिपरी (मेघे) निवासी रामचंद्र शामराव चहांदे (47) से संपर्क कर खुद को सहयोग बिल्डर एंड रियल इस्टेट नवा मोंडा, नांदेड संस्था संस्थापक अध्यक्ष बताया़  हेमलता विश्वकर्मा संचालक सहित सुनील निवृत्ति जाधव निवासी नांदेड व सोपान नामदेव खंडारे कोलासर जि. बुलढाणा यह मैनेजर होने की बात कही़.

चहांदे को जमापूंजी पर 12 फीसदी ब्याज देने का प्रलोभन देकर उनसे 1 लाख 83 हजार 990 रुपए ऐंठ लिए़  अवधि खत्म होने पर चहांदे को पैसे न लौटाते हुए जो बनता है वह कर लेने की धमकी दी. ठगे जाने पर चहांदे की शिकायत पर वर्धा पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी़  जांच के दौरान आरोपियों ने विदर्भ में 22 लाख 16 हजार 901 रुपए की चपत लगाई़  वहीं राज्य में संस्था खोलकर लोगों को 2 करोड़ का चूना लगाने की जानकारी है़  

लोकेशन ट्रेस करने पर पकड़ा गया 
मुख्य आरोपी विश्वकर्मा बिक्री व्यवहार के लिए नांदेड जिले के भोकर स्थित दुय्यम निबंधक कार्यालय में पहुंचने खबर वर्धा पुलिस को मिलने पर वर्धा की टीम भोकर रवाना हुई़  आरोपी दुय्यम निबंधक कार्यालय में पहुंचा ही नहीं. पश्चात उसका लोकेशन ट्रेस करने पर वह नांदेड के बजरंग कालोनी में होने की बात पता चलने पर पुलिस विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर उसे वर्धा ले आए़  पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना पुलिस ने जताई है़  कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, एसडीपीओ पियुष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार योगेश पारधी के निर्देशानुसार पुलिस उपनिरीक्षक विनोद मांढरे, सचिन दवाले, जगदीश चव्हाण, रमेश वाघ, राजेश तंबारे ने अंजाम दिया़