Ration shopkeepers waiting for grain, beneficiaries circling the shop
File Photo

    Loading

    पुलगांव: कोरोना की संकल तोडने के लिए लगाए गए संपूर्ण लाकडाउन में वर्धा जिले के जिलाधिकारी के आदेश पर 18 मई तक बढा दिया गया है़  लेकिन सरकार के राशन दुकानों में मुफ्त वितरण का अनाज गेहू, चावल इत्यादी राशन दुकानों में पहुंच चुका है़  जिला आपूर्ती अधिकारी के आदेश पर सभी प्रकार का अनाज दुकानों में पुर्णत: उपलब्ध कराया गया है़.

    लेकिन लाकडाउन के चलते सरकारी राशन दुकाने भी नहीं खोली जा रही है़ सिर्फ अबतक 35 फिसदी ही अनाज का वितरण हुआ है़  लेकिन अबतक 65 फिसदी कार्डधारकों को अनाज वितरण नहीं किया गया है़  आनेवाले त्यौहार जैसे ईद, अक्षय तृतिया और लाकडाउन के समय पर आम जनता के घरों पर अनाज पहुंचना जरूरी है़  जबकि लाकडाउन के चलते सभी राशन की दुकाने पुरी तरह बंद है़.

    कुछ दुकानदार होम डिलेवरी का कार्य कर रहे है़ लेकिन शहर में यह प्रणाली संभव ही नहीं है़  सरकार ने कुछ नियमों के चलते राशन दुकान लाकडाउन के समय कुछ अवधी देकर शुरू करने की पर्यायी व्यवस्था करना समय की जरूरत है़  महाराष्ट्र व केंद्र सरकार का मुफ्त का अनाज आम नागरिकों के घरों में पहुंचाना जरूरी है़  जिससे नागरिकों को राहत महसूस होगी़.