Corona Death
Representational Pic

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है़ प्रतिदिन पांच से छह बाधितों की मौत हो रही है. परिणामवश स्थानीय श्मशान भूमि में अंतिम विधि के लिए असुविधा निर्माण हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने अब सावंगी की श्मशान भूमि में कोरोना के शव पर अंतिम विधि निपटाने का निर्णय लिया है.

    जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है़ सेवाग्राम व सावंगी के कोविड यूनिट में वर्धा सहित बाहरी जिले तथा प्रांत के मरीज भी इलाज के लिए आते है़ ऐसे में मृतकों की संख्या अधिक बढ़ गई है. प्रतिदिन स्थानीय श्मशान भूमि में 9 से 10 शव जलाने पड़ रहे है़ ऐसे में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

    इसे गंभीरता से लेते हुए सावंगी की श्मशान भूमि अब कोरोना बाधितों के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित की गई है़ इसके अलावा एक निजी एम्बुलेंस भी प्रशासन ने अधिग्रहित कर ली है़ इसके माध्यम से जिला अस्पताल अथवा होम क्वारंटाइन रहते बाधित की मृत्यु होने पर शव श्मशान भूमि तक पहुंचाया जाने की जानकारी उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले ने दी.