arrest
file photo

Loading

वर्धा. अल्लीपुर पुलिस थाना अंतर्गत सीमेंट रोड बनाने के लिए लायी गई लोहे की सलाखें चुरा रहे तीन को रंगेहाथ पकडा गया. इस प्रकरण में अल्लीपुर पुलिस ने नरेश डोमा वरठी, भगवान पंजाबराव गाडे तथा सुधारक चाफले यह आरोपी के नाम है.

अल्लीपुर में डी पी जैन अॅन्ड को-इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी द्वारा गत 6 माह से सीमेंट रोड बनाने का काम शुरु है. अनुकूल मंडल के हाथ के नीचे 16 मजदूर रोड का काम कर रहे थे. आवश्यक सामग्री तथा लोहे के 31 एमएमए तथा 8 एमएम व 12 एमएम लोहे की सखले कुल 8 टन माल यहा एक रुम में लॉक कर रखा था. इस रुम की चाबी कंपनी में काम करनेवाले सुपरवाईजर नरेश डोमा वरठी को दी जाती थी. परंतु वरठी अनेक कामों में गडबडी करता था. कुछ दिनों पूर्व कंपनी से बिन बनाकर भेजे गए बिल में दो से डेढ टन सलाखें कम आने से वरठी के वेतन से रिकवरी की गई थी. जिसके बाद वरठी गोडाऊन पर रखे माल पर ध्यान रखे हुए था.

11 अगस्त को फिर्यादी अनुकूल मंडल को बाहर जाना था, जिससे उन्होने गोडाऊन की चाबी सुपरवायजर नरेशा वरठी को दी थी. लेकिन जब फिर्यादी वापस लौटे तब उन्हे नरेश वरठी, कंपनी आपरेटर भगवान गाडे व अज्ञात व्यक्ति ऑटो में सलाखें भरते हुए दिखाई दिया. उन्होने तीनों को रंगेहाथ पकडकर पुलिस को सौंपा. इस प्रकरण में पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.