Corona Death
File Photo

  • अबतक 96 बाधितों की मौत, नए 110 संक्रमित, 94 कोरोना मुक्त

Loading

वर्धा. जिले में कोरोना के बढते संक्रमितों के साथ ही मौते भी बडी संख्या में हो रही है. आज फिर तीन संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मौतों का आंकडा शतक की दहलीज पर पहुंच गया है. अबतक जिले में 96 बाधितों की मौत हुई है. वही बुधवार को नए 110 संक्रमित मिलने के साथ 94 कोरोनामुक्त हुए है.

बुधवार को हुई मौतों में हिंगनघाट के 40 वर्षीय व पुलगांव के 80 वर्षीय पुरुष तथा आर्वी की 69 वर्षीय महिला का समावेश है. बढते मौत के आंकडे से नागरिकों में दहशत फैली हुई है. जिले में आज नए 110 संक्रमित पाए गए है. जिनमें 77 पुरुष व 33 महिलाओं का समावेश है. वर्धा तहसील में 62 संक्रमित होकर 43 पुरुष व 19 महिला, देवली में 9 पुरुष व 5 महिला कुल 14, सेलू में 7 पुरुष व एक महिला, आर्वी में 3 पुरुष 1 महिला, कारंजा में 1 पुरुष, हिंगनघाट में 21 संक्रमित होकर 14 पुरुष व 7 महिलाओं का समावेश है. आज कुल 429 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. रिपोर्ट निगेटीव आने से 406 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आयसोलेशन में 1365 लोग भर्ती हुए. अबतक जिले से 32 हजार 186 के स्वैब भेजे गए. 41 की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3697 पर पहुंच गई है. वही 1847 कोरोनामुक्त हुए. फिलहाल 1753 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.