wardha corona

    Loading

    • पहली व दूसरी लहर में 1,325 की मौत 
    • गत 24 घंटे में 448 लोगों की टेस्ट की
    • गत 24 घंटे में 1 भी संक्रमित नहीं मिला 
    • रात 8 बजे छूट से बाजार में लौटी रौनक 

    वर्धा. जिले में पिछले डेढ़ माह से नए संक्रमितों की संख्या रफ्तार से कम हुई है़  वर्तमान में इक्का दूक्का ही संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. फिलहाल जिले में मात्र 9 एक्टिव मरीज शेष है़  जल्द ही यह मरीज ठिक होकर अपने घर लौट जाएंगे़  फलस्वरुप जिला कोरोनामुक्ति की राह पर है़  बता दें कि दूसरी लहर ने जिले में कोहराम मचाया़  कोरोना के इस सैलाब में सैकड़ों ने अपनी जान गंवाई़  इससे जिले में हड़कम्प मच गया था़  पहली व दूसरी लहर में जिले के 1,325 लोगों की जान गई. जून से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी़  देखते ही देखते जिले का पाजिटिवीटी रेट 1 फीसदी तक आ गया़  फलस्वरुप पाबंदियों में भी ढिलाई बरती गई.  

    जिले का पाजिटिवीटी रेट 1 प्रश पर आया 

    दूकानों का समय रात्रि 8 बजे तक होने से फिर से मार्केट में रौनक देखने मिल रही है़  पिछले चौबीस घंटे में करीब 448 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई, इसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला़  वहीं मंगलवार को 4 लोगों ने कोरोना पर मात दी. वर्तमान में केवल 9 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है.