wardha zp

Loading

वर्धा. सेवाग्राम के ऑडीटोरियम हॉल में सोमवार, 23 नवम्बर को जिप की आमसभा जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे की अध्यक्षता में ली गई़ सभा विविध मुद्दो पर गुंजी़ साथ ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किये गए़ 

आशा वर्कर ने कोवीड-19 के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है़ उन्हें पिछली जिप की सभा में सेस फंड से प्रोत्साहनपर राशी देने की मांग मंजूर हुई थी़ यह निधी सेस फंड से नहीं दी जा सकती, फिर भी यह सूचना दी गई़ उक्त मुद्दा जयश्री गफाट ने रखा़ इसके अलावा रमाई आवास के काम निधी के अभाव से अटके पडे है़ इसके लिए पिछले तीन माह से पत्रव्यवहार करने पर भी किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिल रहा़ इसपर धनराज तेलंग ने नाराजगी व्यक्त की़ राजीव गांधी निवारा योजना अंतर्गत आवास के बांधकाम संबंध में कर्ज पर का ब्याज लाभार्थियों के खाते में शीघ्र जमा किया जाए, ऐसा भी तेलंग ने कहा़ ग्रामीण विकास यंत्रणा के माध्यम से चलायी जानेवाली योजना पर जिप सदस्य असंतुष्ट है.

सभी योजनाओ में समन्वय बना रहे इस लिए तहसीलस्तर पर सरपंच, जिप, पंस सदस्य व सांसद तथा विधायक से बैठक लेने की सूचना मूकेश भिसे ने की़ मजीप्रा के माध्यम से पाईपलाईन बिछाने का काम शुरु  है़ इसके लिए सडकों की खुदाई की गई है़ परंतु इससे जनता को काफी परेशानी उठानी पड रही है़ क्षेत्र के जिप सदस्य, सरपंच के साथ निर्माणस्थल का अवलोकन कर काम पुर्ण किये जाए़ ऐसी मांग संजय शिंदे, चंद्रकांत ठक्कर, मनीष फुसाटे ने की. जिप की विविध योजना विषय कार्य पुर्ण करे़ इसके लिए पंस निहाय बैठक बुलाने की मांग निता गजान ने की़ दिव्यांग सुविधा केंद्र का निर्माण कारंजा के अलावा अन्य किसी तहसील में पुर्ण नहीं हो पाया, ऐसा भी गजाम ने कहा़ इसके अलावा वर्धिनी कर्मचारी, बिजली विभाग, मनरेगा योजना, बढाचढाकर भेजे बिजली बिल सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई़ बैठक में सभापति माधव चंदनखेडे, विजय आगलावे, सरस्वती मडावी, समिति सदस्य, मुकाअ डा़ सचिन ओम्बासे, अतरिक्त मुकाअ सत्यजीत बडे, उपमुकाअ विपुल जाधव, सभी विभागप्रमुख उपस्थित थे.

बोंड इल्ली के मुद्दे पर हुई चर्चा

कपास फसल पर बोंड इल्ली का प्रकोप दिखाई दे रहा है़ सोयाबीन के बाद कपास भी किसानों के हाथ से निकल रही़ इस ओर संबंधीत विभाग ने गंभीरता से ध्यान देकर किसानों को राहत देने की मांग कोहले, भिसे, निकम ने की़ इस संबंध में सरकार से किसानों को आर्थिक राहत देने संबंध में प्रस्ताव पास किया गया़