प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

    Loading

    वाशिम. पुलिस को प्राप्त गुप्त जानकारी के आधार पर देसी, विदेशी व हाथभट्टी शराब व एक चार पहिया वाहन समेत कुल 11 लाख 92 हजार 800 रुपयों का नगद माल स्थानीय अपराध  शाखा के पथक ने जब्त करके चार आरोपी के खिलाफ रिसोड व वाशिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है़  12 मई को पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे को मिली जानकारी के अनुसार रिसोड शहर से बड़े प्रमाण में देसी, विदेशी शराब बिक्री के लिए जा रही है़.

    इस आधार पर रिसोड परिसर में पुलिस दस्ते को  नियुक्त किया़  रिसोड – मालेगांव रोड पर स्थित बिबखेडा में ट्रैप लगाया व रिसोड से एक वाहन आने का नजर आया. इस वाहन को रोककर जांच करने पर इस वाहन मे इंपेरिअल ब्ल्यु कंपनी की विदेशी शराब 10 पेटी व मॅकडॉवेल्स नं. 1 कंपनी की विदेशी शराब 10 पेटी इस प्रकार से कुल 1 लाख 48 हजार 800 रुपयों की विदेशी शराब पाई गई़.

    वाहन चालक राजेश कालमेघ निवासी अकोला व उसका सहयोगी गजानन जैताडे निवासी वाशिम से पूछताश करने पर समाधानकारक जवाब नही दिया. इस से विदेशी शराब व वाहन बोलेरो कॉम्पर एमएच 30 बीडी 3917 मूल्य 10 लाख रुपए इस प्रकार से कुल 11 लाख 48 हजार 800 रुपयों का माल आरोपी से जब्त कर रिसोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया़  

    दूसरे घटना में 13 मई को ग्राम कृष्णा के हाथभट्टी की शराब निकालनेवाले विलास राठौड़ व जोतीराम जाधव के घर पर छापा मार कर 70 लीटर हाथभट्टी की शराब व 300 लीटर महुआ का सड़वा इस प्रकार से कुल 44 हजार रुपयों का नगद माल जब्त करके वाशिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया़.

    यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, सहायक पुलिस उप निरीक्षक भगवान गावंडे, नारायण जाधव, किशोर चिंचोलकर, पुलिस कांस्टेबल रेश्मा ठाकरे आदि ने की है.